बिशनपुर हाल्ट पर यात्री सुविधाएं नदारद

कटिहार। कटिहार-बारसोई रेलखंड के बिशनपुर रेलवे हाल्ट पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। वहीं सुरक्षा

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 10:03 PM (IST)
बिशनपुर हाल्ट पर यात्री सुविधाएं नदारद

कटिहार। कटिहार-बारसोई रेलखंड के बिशनपुर रेलवे हाल्ट पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। वहीं सुरक्षा का भी समुचित व्यवस्था यहां नदारद है। राजधानी सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन इस रुट से होता है। कई ट्रेनों का ठहराव भी यहां है। इसके बावजूद हाल्ट पर सुविधाएं पूरी तरह नदारद है।

बड़ी लाइन के अनुकूल प्लेटफार्म नहीं होने एवं बिजली की व्यवस्था नहीं रहने से हाल के दिनों में कई यात्री दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। पैसेंजर ट्रेन का ठहराव के लिए बनाये गये विशनपुर रेल हाल्ट पर ना तो यात्रियों के बैठने का बैंच है और ना ही धूप एवं वर्षा से बचने के लिए शेड है। इतना ही नहीं पेयजल एवं प्रकाश की व्यवस्था तक नहीं है। कौन सी ट्रेन कितनी विलंब से आ रही है। इसकी जानकारी तक यात्रियों को नहीं मिल पा रही है। कारण हाल्ट पर एक अदद टेलीफोन तक नहीं है। कई बार टिकट लेकर यात्री घंटों इंतजार करने को विवश होते हैं। प्लेटफार्म ऊंचा नहीं रहने के कारण यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने एवं उतरने में काफी कठिनाई होती है। खासकर महिला एवं बच्चों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं रहने से रात्रि के समय यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने एवं उतरने के दौरान काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। पूर्व में कई बार इस दौरान यात्री दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं।

क्या कहते हैं यात्री : इस संबंध में यात्री सुबोध दास, टुनटुन पासवान, मंगल ऋषि, प्रभात शर्मा सहित कई ने रेल विभाग के अधिकारियों से हाल्ट पर पेयजल, बिजली, शौचालय, शेड के साथ प्लेटफार्म को ऊंचा करने की मांग की है। साथ ही हाल्ट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने की भी मांग यात्रियों ने की है।

chat bot
आपका साथी