समारोह पूर्वक मनी प्रेमचन्द्र की जयंती

कटिहार। एनएफ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन कार्यालय परिसर में रेलवे पेंशनर काउंसिल के तत्वावधान अमर कथाकार

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 02:06 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 02:06 AM (IST)
समारोह पूर्वक मनी प्रेमचन्द्र की जयंती

कटिहार। एनएफ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन कार्यालय परिसर में रेलवे पेंशनर काउंसिल के तत्वावधान अमर कथाकार प्रेमचंद्र की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष नित्यानंद ठाकुर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ काउंसिल के संरक्षक डीके अरविंद एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर एवं प्रेमचंद्र के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। वक्ताओं ने प्रेमचंद की गंभीरता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस मौके पर अध्यापक हरेराम सिंह, प्रो. देवकांत झा दीपक, डा. नवनीत कुमार प्रेमचंद्र ने उनके उपन्यास सहित अन्य रचनाओं पर चर्चा की। इस मौके पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें भूषण तैश, सुरेन्द्र कुमार सागर, मुकेश नाथ, रंजीत तिवारी, कन्हैया केसरी, राजेश गुरनानी, विश्वनाथ कुशवाहा ने अपनी-अपनी कविताओं का पाठ किया। इस मौके पर बैद्यनाथ साह, सुनिल चंद्र बनर्जी, सुशील चंद्र दास, अमृतनाथ मिश्र, हवलदार यादव सहित कई लोग मौजूद थे। मंच संचालन रामखेलावन प्रजापति ने किया।

chat bot
आपका साथी