बीडीओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रोशना, मध्य विद्यालय महादेवपुर, प्राथमिक विद

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 02:13 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 02:13 AM (IST)
बीडीओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रोशना, मध्य विद्यालय महादेवपुर, प्राथमिक विद्यालय टीकरबीन टोला का बीडीओ मुकेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इसका मकसद स्कूल की व्यवस्था के साथ मतदान केन्द्रों के लिहाज से स्कूल की स्थिति देखना भी था।

इधर कन्या मध्य विद्यालय रोशना व टीकरबीन टोला स्कूल में शौचालय निर्माण के दौरान ग्रामीणों द्वारा रोक लगाने की सूचना भी थी। बीडीओ श्री कुमार ने दोनों स्कूल पहुंच स्थल जांच किया। बीडीओ ने अंचल अमीन से भूमि की मापी कराकर शौचालय निर्माण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मतदाता केंद्र वाले स्कूल का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां कोई समस्या है, वैसे स्कूल को चिन्हित कर समस्या का निदान कराया जा रहा है। बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि बूथ वाले स्कूलों में बिजली की सुविधा को लेकर प्रधान शिक्षकों से आवेदन भी लिया जा रहा है। आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वैसे विद्यालय में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी