छात्राओं को बैंक से जुड़ाव के लिए किया गया प्रेरित

कटिहार। नाबार्ड द्वारा प्रायोजित तथा चेतना बिहार के तत्वावधान में प्रोजेक्ट कन्या महाविद्यालय के प्र

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 02:14 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 02:14 AM (IST)
छात्राओं को बैंक से जुड़ाव के लिए किया गया प्रेरित

कटिहार। नाबार्ड द्वारा प्रायोजित तथा चेतना बिहार के तत्वावधान में प्रोजेक्ट कन्या महाविद्यालय के प्रागण में बैंक वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एफलसीसी के जिला इंचार्ज सुनील कुमार झा के अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा फलका के सहायक प्रबंधक शिक्षाजलि व स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार यादव ने मौजूद छात्राओं को बैंक से जुड़ने की लाभ से अवगत कराया। इस अवसर पर नाट्य कलाकारों द्वारा बैंक से जुड़ने के फायदा को नाट्य मंचन कर छात्राओं को जागरूक किया गया। नाट्य मंचन के उपरात बैंक से जुड़े प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के 50 छात्राओं का चयन हुआ और सभी को पुरस्कार से नवाजा गया। मंच का संचालन चेतना बिहार के चेयरमेन मनोज ठाकुर कर रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक राजनंदन सिन्हा, संजय कुमार, ताहिरा खातून, नंदनी राज, गौरव आदि की भूमिका सराहनीय रही।

chat bot
आपका साथी