प्राणपुर में किसानों से दिनदहाड़े 18 हजार की लूट

कटिहार। बिहार व पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली महानंदा तटबंध सड़क पर बाइक सवार दो हथियार बंद अपराधियों ने

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 01:48 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 01:48 AM (IST)
प्राणपुर में किसानों से दिनदहाड़े 18 हजार की लूट

कटिहार। बिहार व पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली महानंदा तटबंध सड़क पर बाइक सवार दो हथियार बंद अपराधियों ने गुरूवार की सुबह करीब सात बजे दो किसानों से 18 हजार रुपये लूट कर चलते बने। घटना पश्चिम बंगाल के हरिश्चन्द्रपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली दिवानगंज व मारापारा गांव के बीच घटी है। दोनों किसान डीजल खरीदने जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के छड़काटोला गांव वासी मो. असराफुल व डुमरिया गांव के मो. रजीबुल डीजल खरीदने मोटरसाइकिल से लाभा पुल के रास्ते लौआ पारा गांव स्थित पेट्रोल पम्प जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली दिवानगंज व मारापारा गांव के बीच महानंदा तटबंध सड़क पर पल्सर सवार दो बदमाशों ने दोनों को रोका और हथियार के बल दोनों के पास मौजूद कुल 18 हजार रुपये, मोबाइल व बाइक की चाबी भी छीन ली। असराफुल ने बताया कि दोनों बदमाश मुंह में काला गमछा लपेटे हुये थे। रूपये छीन कर दिल्ली दिवानगंज चौक की ओर दोनों फरार हो गये। घटना स्थल पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के हरिश्चन्द्रपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है। जबकि घटना स्थल के समीप का पूरा क्षेत्र प्राणपुर के रोशना ओपी क्षेत्र में पड़ता है। लोगों का कहना है कि रोशना ओपी पुलिस द्वारा सीमा क्षेत्र में रात्रि में गश्ती नहीं की जाती है। इससे अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता है। इस संबंध में रोशना ओपी अध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने कहा कि घटना रोशना ओपी क्षेत्र में नहीं हुई है। घटना को लेकर ओपी में पीड़ित द्वारा कोई जानकारी भी नहीं दी गयी है।

chat bot
आपका साथी