मरीज के परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

कटिहार: विद्युत स्पर्शाघात से जख्मी हुए एक युवक को इलाज के भर्ती कराने आए परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 01:05 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 01:05 AM (IST)
मरीज के परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

कटिहार: विद्युत स्पर्शाघात से जख्मी हुए एक युवक को इलाज के भर्ती कराने आए परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर पर दु‌र्व्यवहार करने एवं उपचार करने में उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। जिसके कारण डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने सुरक्षा की मांग करते हुए ओपीडी सेवा को कुछ समय के लिए ठप कर दिया। जिसके कारण दूर दराज से आए मरीजों को परेशानी हुए। सीएस के हस्तक्षेप के बाद सभी काम पर वापस लौटे। वहीं डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीज के परिजन पर दु‌र्व्यवहार एवं गाली गलौच करने का आरोप लगाया। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गास्थान के समीप मनसाही निवासी मुकेश भगत विद्युत स्पर्शाघात से बुरी तरह जख्मी हो गया था। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान किसी बात पर डाक्टर और परिजन के बीच बाता बाती के बाद स्थिति हंगामे की बन आयी। डाक्टरों ने सिविल सर्जन को घटना की जानकारी दी। सीएस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

chat bot
आपका साथी