शिक्षकों के प्रति सकारात्मक है सरकार की सोच : मंत्री

संवाद सूत्र, बलरामपुर (कटिहार) : नियोजित शिक्षकों के प्रति सरकार की सोच सकारात्मक है तथा मुख्यमंत्री

By Edited By: Publish:Wed, 29 Apr 2015 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2015 01:05 AM (IST)
शिक्षकों के प्रति सकारात्मक है सरकार की सोच : मंत्री

संवाद सूत्र, बलरामपुर (कटिहार) : नियोजित शिक्षकों के प्रति सरकार की सोच सकारात्मक है तथा मुख्यमंत्री खुद इस मामले में गंभीर है। उक्त बातें मंगलवार को सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने प्लस टू उच्च विद्यालय तेलता में हड़ताली नियोजित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहीं। कहा कि सरकार के सभी मंत्री भी शिक्षकों को बेहतर वेतन देने पर सहमत है तथा लगातार प्रयास भी कर रहे हैं। शिक्षकों को भी संयमित रहकर सहयोग करने की जरूरत है। श्री आलम ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी जल्द ही नियोजित शिक्षकों के मामले में फैसला देगी। उन्होंने हड़ताली शिक्षकों से पुन: विद्यालय जाकर पठन-पाठन का कार्य शुरू करने का अनुरोध किया। इससे पहले शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर मंत्री का धरना स्थल पर स्वागत किया। जदयू नेता ख्वाजा शाहिद एवं मो. अशरफ ने भी नियोजित शिक्षकों की समस्याओं को रखा। वहीं लोजपा प्रखंड अध्यक्ष हाजी सोहेल ने मंत्री से शिक्षकों की तंगहाली एवं समस्याओं पर गौर करते हुए अविलंब उन्हें वेतनमान देने की मांग की। इस अवसर पर नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मो. तमीजउद्दीन, उपाध्यक्ष मो. तनवीर आलम, जुनैद अंसारी, मिन्हाज आलम, देवकुमार मोदक, अमरीश यादव, कृष्ण देव राय, शाहबाज आलम, हिफजुर रहमान, तौहिद आलम, पूर्व प्रमुख खुर्शीद आलम, लोजपा नेता हाजी सोहेल सहित दर्जनों हड़ताली शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी