प्रमुख के निरीक्षण में खुली आंगनबाड़ी केंद्रों की पोल

स्ावाद सूत्र, मनिहारी (कटिहार) : मनिहारी क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता चरम पर है। प्रख

By Edited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 01:46 AM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 01:46 AM (IST)
प्रमुख के निरीक्षण में खुली आंगनबाड़ी केंद्रों की पोल

स्ावाद सूत्र, मनिहारी (कटिहार) : मनिहारी क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता चरम पर है। प्रखंड प्रमुख के निरीक्षण में भी यह बात खुलकर सामने आ गयी। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रमुख ने मनोहरपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। प्रमुख शभू कुमार सुमन ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-26 की जांच क्रम में भारी अनियमितता सामने आयी है। लाभुकों के पोषाहार राशन में भी अनियमितता बरती जा रही है। केंद्र की सेविका के व्यवहार से भी ग्रामीण क्षुब्ध है। ग्रामीणों ने प्रमुख से केन्द्र में व्याप्त अनियमितता को दूर करने की बात कही। प्रमुख ने ग्रामीणों की शिकायत सुनी और सेविका से भी वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि केन्द्र में व्याप्त अनियमितता हर हाल में दूर की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से भी बात की। कहा कि मासूमों व लाभुकों के राशन पर डाका डालने वालों को किसी कीमत पर नही बख्शा जाएगा। उन्होंने सीडीपीओ को दूरभाष पर केन्द्र की अनियमितता के संबंध में जानकारी दी तथा यथाशीघ्र सुधार करने को कहा। सीडीपीओ ने इस दिशा मे यथाशीघ्र सुधार की बात कही है। दूसरी तरफ सीडीपीओ संगीता कुमारी ने कहा कि प्रमुख ने शिकायत की है, केन्द्र संख्या 26 पर पोषाहार वितरण में गड़बड़ी की जांच करायी जाएगी। कहा कि केन्द्र की सेविकाओं को निर्धारित मात्रा में वितरण का आदेश पूर्व मे ही दिया गया है। कहा कि कही से भी इस तरह की शिकायत मिलती है तो संबंधित सेविका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी