आवश्यक - जनशिक्षा के सहायक निदेशक ने किया कन्या मध्य विद्यालय कुम्हरी का निरीक्षण

़फोटो-20केएटी- 23 संवाद सूत्र, कदवा (कटिहार) : जनशिक्षा के सहायक निदेशक मु. गालिब खान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 12:18 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 12:18 AM (IST)
आवश्यक - जनशिक्षा के सहायक निदेशक ने किया कन्या मध्य विद्यालय कुम्हरी का निरीक्षण
आवश्यक - जनशिक्षा के सहायक निदेशक ने किया कन्या मध्य विद्यालय कुम्हरी का निरीक्षण

़फोटो-20केएटी- 23

संवाद सूत्र, कदवा (कटिहार) : जनशिक्षा के सहायक निदेशक मु. गालिब खान ने कन्या मध्य विद्यालय कुम्हरी का निरीक्षण किया। सहायक निदेशक के साथ जिला समन्वयक जन शिक्षा ऩकी अहमद खान सहित अन्य लोग मौजूद थे। सहायक निदेशक ने विज्ञान प्रयोगशाला, रेणु कला केंद्र, पुस्तकालय, प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की प्रतिकृति के साथ विद्यालय की साज सज्जा का अनुश्रवण किया। उन्होंने रेणु कला मंच के कलाकारों से भी भेंट किया। विद्यालय में किए गए विभिन्न कार्यों की उन्होंने सराहना किया। उन्होंने विद्यालय में किए गए विभिन्न विकसात्मत एवं छात्रों के शैक्षणिक उत्थान के लिए किए गए कार्यों को अन्य विद्यालयों के अनुकरणीय बताया। बता दें कि उक्त विद्यालय में प्रधानाध्यपक के द्वारा छात्र हित मे अनेक कार्य किया गया है। इसको लेकर मंत्री से लेकर पदाधिकारी तक विद्यालय का अनुश्रवण कर चुके हैं। इस वर्ष प्रधानाध्यापक को राजकीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर प्राधानाध्यापक कृष्णानंद कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष बरुन कुमार, रेणु कला मंच के ज्ञानदेव, सहदेव, राजेश, शत्रुघ्न के अलावा शिक्षक अशोक विश्वास, उषा कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी