भू-विवाद में लाठी के साथ चली गोली, पांच जख्मी

- अमदाबाद थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी में घटी घटना - एक व्यक्ति के पैर में लगा गोली, लाठियो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 02:22 AM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 02:22 AM (IST)
भू-विवाद में लाठी के साथ चली गोली, पांच जख्मी
भू-विवाद में लाठी के साथ चली गोली, पांच जख्मी

- अमदाबाद थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी में घटी घटना

- एक व्यक्ति के पैर में लगा गोली, लाठियों के वार से महिला समेत चार जख्मी

संवाद सूत्र, अमदाबाद (कटिहार) : अमदाबाद थाना क्षेत्र के जंगला टाल पंचायत के कटहलबाड़ी गांव में भू-विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर महाभारत हुआ। विवाद के बीच एक पक्ष के लोगों ने लाठियों व आग्नेयास्त्र के साथ दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। इस दौरान हमला बोलने की ओर से एक गोली भी चलाई गई। यह गोली गांव मो. तरिकुल- 30 वर्ष के पैर में लग गई। जबकि लाठियों से किए गए वार में तरिकुल के भाई सद्?दाम, अनवरा खातून, मतिउर रहमान समेत चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों ने बताया कि गांव के ही रफीक, मेक मोहम्मद, इनामुल सहित अन्य लोगों ने हमला किया और उन लोगों को गोली व लाठी से जख्मी कर दिया। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह उन लोगों की जान बची। ग्रामीणों द्वारा ही उन लोगों को पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन लोगों को सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर घटना की सूचना पर अमदाबाद पुलिस भी तत्काल पीएचसी पहुंची और उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजे जाने में सहयोग किया। घायलों के साथ सदर अस्पताल पहुंची अमदाबाद पुलिस ने बताया कि पुराने भू-विवाद में यह घटना घटी है। जख्मी लोगों का फिलहाल उपचार कराया जा रहा है। उपचार के बाद उन लोगों का बयान लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गांव पहुंच भी मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी