आवश्यक- सदर विस क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण को मिली हरी झंडी

- गो¨वद चौक से हसनगंज व हसनगंज-द्वाशय सहित कई पथों का होगा निर्माण संवाद सहयोगी, कटिहार : सदर विधा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 11:52 PM (IST)
आवश्यक- सदर विस क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण को मिली हरी झंडी
आवश्यक- सदर विस क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण को मिली हरी झंडी

- गो¨वद चौक से हसनगंज व हसनगंज-द्वाशय सहित कई पथों का होगा निर्माण

संवाद सहयोगी, कटिहार : सदर विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गो¨बद चौक से हसनगंज, हसनगंज से द्वाशय तथा छीटाबाड़ी-सोनैली पथ से धूसमर क्रमश: 5.80 किलोमीटर, 10 किलोमीटर तथा 5.05 किलोमीटर कुल 20.85 किलोमीटर लंबी पथ का सु²ढ़ीकरण एवं कालीकरण कार्य क्रमश: 233.48 लाख, 415.51 लाख तथा 185.44 लाख कुल 834.134 लाख रुपये की लागत से होगा। विभागीय स्तर से इसकी स्वीकृति दे दी गई है। जल्द ही तीनों पथों की निविदा प्रक्रिया प्रारंभ होगी। गो¨बद चौक से हसनगंज एवं हसनगंज से द्वाशय 16 किलोमीटर लंबी पथ का केंद्रीय कार्य एजेंसी एनबीसीसी द्वारा अधूरा निर्माण कार्य किया गया था एवं पथ का कालीकरण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण दोनों सड़कों की स्थिति जर्जर हो गई थी। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही थी। गो¨बद चौक से हसनगंज पथ में फुलवड़िया चौक पर अवस्थित पुल विगत बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे आवागमन भी बाधित हो गया था एवं विगत बाढ़ में इस पुल में एक स्थानीय ग्रामीण की मृत्यु भी बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई थी। सचेतक श्री प्रसाद ने कहा कि उक्त सड़कों के सु²ढ़ीकरण की मांग लंबे अर्से से की जा रही थी। लगातार प्रयास के बाद उक्त तीनों पथों के निर्माण की स्वीकृति एफडीआर से दी गई है।

chat bot
आपका साथी