मृतक बालक के परिजनों से मिले मंत्री, दी सांत्वना

- पावर ग्रिड, सालमारी में विद्युत स्पर्शाघात से हुई थी दस वर्षीय बालक की मौत संवाद सूत्र, सालमार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 11:44 PM (IST)
मृतक बालक के परिजनों से मिले मंत्री, दी सांत्वना
मृतक बालक के परिजनों से मिले मंत्री, दी सांत्वना

- पावर ग्रिड, सालमारी में विद्युत स्पर्शाघात से हुई थी दस वर्षीय बालक की मौत

संवाद सूत्र, सालमारी (कटिहार) : आजमनगर प्रखंड स्थित पावर ग्रिड सालमारी प्रांगण में पांच दिन पूर्व 10 वर्षीय बालक की हुई मौत को लेकर बिहार सरकार के भूतत्व व खनन मंत्री बिनोद कुमार ¨सह ने उनके परिजनों से भेंटकर सांत्वना दी। बता दें कि इस घटना को लेकर ढोलमारा गांव के लोगों द्वारा स्टेट हाईवे 98 को जाम कर खूब बवाल काटा था। इस सूचना पर मंत्री श्री ¨सह ने सालमारी के मारा गांव स्थित मृतक रोशन राय के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। साथ ही सरकारी प्रावधान के तहत हरसंभव सहायता मिलने का भरोसा भी दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पावर ग्रिड के चाहरदिवारी अपूर्ण रहने के कारण यह घटना हुई है। अगर एक माह के भीतर चाहरदीवारी निर्माण कार्य विभाग द्वारा नहीं किया गया तो ग्रामीण सड़क । क्योंकि रोशन राय की मौत पावर ग्रिड के भीतर पतंग पकड़ने हेतु जाने की वजह से मौत हुई है। इस अवसर पर अशोक सरावगी, प्रभात झा, प्रमोद कुमार राय, चमक लाल ¨सह, बच्चा लाल ¨सह, अशोक ¨सह यादव सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी