आवश्यक- गणतंत्र दिवस को लेकर बढ़ी चौकसी, होटलों पर छापा

जागरण संवाददाता, कटिहार: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस अधीक

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 02:20 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 02:20 AM (IST)
आवश्यक- गणतंत्र दिवस को लेकर बढ़ी चौकसी, होटलों पर छापा

जागरण संवाददाता, कटिहार: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाना सहित चार थानों की पुलिस बल के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक छोटेलाल प्रसाद ने शुक्रवार की देर रात शहर के विभिन्न होटलों में छापामारी की। इस दौरान ओम होटल से आपत्तिजनक स्थिति में एक जोड़े को पकड़ा गया। पुलिस को देखते ही युवक ने महिला को पत्‍‌नी बताया। कड़ी पूछ ताछ में देह व्यापार की बात सामने आयी। इस मामले में पुलिस ने ग्राहक और होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। होटलों में बिना वैध कागजात और पहचान पत्र के लोगों के टिकने की सूचना पर छापामारी की गयी। देर रात करीब एक बजे पुलिस टीम ने यह अभियान चलाया। अहले सुबह करीब चार बजे तक शहर के दर्जन भर होटलों की सघन तालाशी ली गयी। छापामारी में यह बात सामने आयी कि बिना पहचान पत्र के भी कई होटलों में लोग ठहर रहे हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बिना पहचान पत्र लोगों को कमरे देने पर संबंधित होटल संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बाक्स आइटम

तो फल-फूल रहा काल गर्ल का धंधा

कटिहार: शहर के एक होटल से शुक्रवार की रात आपत्तिजनक अवस्था में एक महिला-पुरुष की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया कि यहां एक बार फिर काल गर्ल का धंधा फल फूल रहा है। पूर्व में भी यहां इस तरह के रैकेट का पर्दाफाश हो चुका है। बीच के दौर में इस पर विराम लगा था। हाल में यह रैकेट एक बार फिर सक्रिय है। इसमें कुछ आवासीय होटल संचालकों की भी अहम भूमिका है। वैसे पुलिस भी इसके तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी