जनप्रतिनिधियों व सरकारी कर्मियों को मिली योजना की जानकारी

संवाद सूत्र, मनिहारी (कटिहार) : ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मिले दिशा-निर्देश पर वित्तीय वर्ष 2015-16

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 08:55 PM (IST)
जनप्रतिनिधियों व सरकारी कर्मियों को मिली योजना की जानकारी

संवाद सूत्र, मनिहारी (कटिहार) : ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मिले दिशा-निर्देश पर वित्तीय वर्ष 2015-16 के श्रम बजट निर्माण हेतु आईपीपीई अंतर्गत हमारा गांव हमारी योजना कार्यक्रम का शुभारंभ मनिहारी में शुक्रवार का हुआ। इस मौके पर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ट्राइसेम भवन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पंचायत रिसोर्स टीम व सरकारी कर्मियों को बीडीओ श्रीराम पासवान ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। बीडीओ श्रीराम पासवान ने इस कार्य में प्रतिनियुक्त किए गए कर्मियों को हमारा गांव हमारी योजना की महत्ता को समझाया तथा इस कार्यक्रम को हल्के में या फिर लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्यवाही की बात कहीं। शुभारंभ के मौके पर प्रतिनियुक्त कई कर्मियों की अनुपस्थिति पर बीडीओ ने नाराजगी जतायी तथा अनुपस्थित कर्मियों के एक दिन का वेतन (अनुपस्थित) काटने की बात कहीं। बीडीओ ने बताया कि आईपीपीई के माध्यम से प्रखंड का पांच वर्ष का समेकित योजना तैयार होगा। जिसमें अन्य विभागों से मनरेगा का अभिशरण एवं अन्य विभागों के योजनाओं का भी प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। बताया कि हमारा गांव हमारी योजना कार्यक्रम में वार्ड स्तर पर योजनाओं के चयन के तीन दिवसीय विस्तृत कार्यक्रम तैयार की गई है। कहा कि 21 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक सभी वार्डो में तय कार्यक्रम के अनुसार पीआरए तकनीकों का उपयोग कई वार्ड वार योजनाओं का चयन वार्ड सभा द्वारा करना है। इस पूरी प्रक्रिया को प्रखंड द्वारा तैयार किए गए पंचायत रिसोर्स टीम के सदस्य के देखरेख में वार्ड सदस्य के अध्यक्षता एवं ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता से संपन्न कराया जाएगा। बताया कि प्रखंड स्तर पर इसकी अनुश्रवण हेतु टीम भी गठित की गई है। बताया कि कार्यक्रम की सफलता की संपूर्ण जवाबदेही कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक की संयुक्त रूप से होगी। इस मौके पर बीडीओ श्रीराम पासवान ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर उपप्रमुख वासुदेव पासवान, मुखिया चम्पय किस्कू, मनोज कुमार मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि व सरकारी कर्मी उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम में कई किसान सलाहकार व प्रतिनियुक्त कई कर्मी अनुपस्थित भी दिखे।

chat bot
आपका साथी