दंगल में अव्वल रहे पहलवान पुरस्कृत

संवाद सूत्र, मनिहारी (कटिहार) : प्रखंड के बघार पंचायत के मिर्जापुर में काली पूजा समिति द्वारा आयोजित

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 07:38 PM (IST)
दंगल में अव्वल रहे पहलवान पुरस्कृत

संवाद सूत्र, मनिहारी (कटिहार) : प्रखंड के बघार पंचायत के मिर्जापुर में काली पूजा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में अव्वल रहे पहलवानों को शील्ड व पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, गोड्डा (झारखंड) के विधायक संजय यादव, जिप अध्यक्ष अंजली देवी व जिप सदस्य रामनिवास यादव उर्फ पागल यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में अयोध्या में कुश्ती का दाव, पेंच सिखाने वाले केशव बाबा के दाव, पेंच, ताकत, फुर्ती से इस खेल के प्रति लोगों में गजब का उत्साह दिखा। प्रतियोगिता में केशव बाबा ने हरियाणा के बिल्लू पहलवान को परास्त किया। वहीं मुकाबले में दिग्विजय पहलवान, लालजी पहलवान, पंजाब के अशोक राणा, भूरा सहित झारखंड, बिहार, यूपी, पंजाब, के पहलवानों व महिला पहलवानों के बीच भी भिड़ंत हुई। महिला पहलवान भी एक दर्जन के आसपास थी। पुरस्कार वितरण के मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने पहलवानों की हौसला आफजाई की तथा खेल को खेल भावना से खेलने की नसीहत दी। इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष नाजिर हुसैन, पूर्व जिप अध्यक्ष इशरत परवीन, राकांपा नेता शहनवाज, ऐनुल अंसारी, जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह जिप सदस्य नीरज यादव, नैयर खान, मेला समिति के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण यादव, प्रो. मणिराम यादव, प्रमुख शंभू कुमार सुमन सहित त्रिस्तरीय राज के जनप्रतिनिधि के अलावा युवा शक्ति के लोग मौजूद थे। कुश्ती प्रतियोगिता को देखने दूरदराज से काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। दूरदराज से पहुंचे पहलवानों ने भी आयोजनकर्ता को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी