मनिहारी गंगा तट पर उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

संवाद सूत्र, मनिहारी (कटिहार) : कांच ही बांस के बंहगिया, बंहगी लचकत जाए .. सहित छठ के लोक गीतों से

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 08:01 PM (IST)
मनिहारी गंगा तट पर उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

संवाद सूत्र, मनिहारी (कटिहार) : कांच ही बांस के बंहगिया, बंहगी लचकत जाए .. सहित छठ के लोक गीतों से से मनिहारी गंगा तट गुंजायमान होने लगा है। शुक्रवार अल सुबह से दूरदराज से हजारों की संख्या में छठव्रती श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए गंगा तट पहुंचने लगे। ट्रेन, टैम्पो, सवारी, ट्रैक्टर से तो कोई अपने-अपने साधनों से पहुंचे थे। अनुमंडल प्रशासन भी श्रद्धालु स्नानार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए जुटा रहा। बस स्टैंड से गंगा तट जाने वाले मुख्य मार्ग सिर्फ श्रद्धालु स्नानार्थियों के भीड़ से अटा पड़ा रहा। अनुमंडल प्रशासन द्वारा नवाबगंज से वन वे ट्रैफिक प्लान की गई है। मुख्य मार्ग नवाबगंज सत्संग मंदिर से हंसवर मोड़, बल्दियाबाड़ी होते हुए सभी प्रकार की वाहन मनिहारी पहुंचेगी। मनिहारी रेलवे मैदान, प्रखंड परिसर को वाहन पार्किंग स्थल बनाया गया है। गंगा तट के मार्ग व गंगा घाट पर उमड़ने वाली संभावित लाखों भीड़ के मद्देनजर बस स्टैंड से गंगा तट जाने वाले मार्गो में वाहनों का परिचालन बंद कर दी गई है। बस स्टैंड व पेट्रोल पंप के समीप बेरियर लगाया गया है। गंगा नदी में प्रशासन द्वारा बैरेक्रेटिंग प्रशासनिक शिविर, ध्वनि विस्तारक यंत्र व कृत्रिम प्रकाश, साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी