बरारी में मतदान कर लौट रहे अधेड़ की नदी में डूबने से मौत

संवाद सूत्र, बरारी (कटिहार) : बरारी में पैक्स निर्वाचन को लेकर मंगलवार को हुए मतदान के दौरान प्रखंड

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 09:04 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 09:04 PM (IST)
बरारी में मतदान कर लौट रहे अधेड़ की नदी में डूबने से मौत

संवाद सूत्र, बरारी (कटिहार) : बरारी में पैक्स निर्वाचन को लेकर मंगलवार को हुए मतदान के दौरान प्रखंड के पश्चिमी बारीनगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सोफीचक मरघियां के मतदान केंद्र संख्या 3 (क) पर मतदान कर लौट रहे सुरेश मंडल (50) की मौत बरंडी नदी में डूबने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वह मतदान के उपरांत अपने घर मिल्की टोला बरारी नदी पार कर लौट रहा था। इस बीच नाविक द्वारा उसे नाव से नदी पार के एवज में राशि मांगने पर वह तैर कर नदी पार करने का प्रयास कर रहा था। जिससे उक्त घटना घटी। इधर घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने उसके शव के साथ उक्त मतदान केंद्र पर पहुंचकर जमकर बवाल मचाया। जिससे लगभग एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। बाद में सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, बीडीओ राजकुमार पंडित, सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा, थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह आदि के समझाने-बुझाने पर लोग शांत हुए और पुन: मतदान की प्रक्रिया शुरू हुयी।

chat bot
आपका साथी