बरारी को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर धरना

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 09:50 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 09:50 PM (IST)
बरारी को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर धरना

फोटो:- 01केएटी- 27

संवाद सूत्र, बरारी (कटिहार) : बरारी को अनुमंडल बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय बरारी के समक्ष ग्रामीणों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। धरना के माध्यम से मांगो से संबंधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी केा सौंपा गया। धरना की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर यादव ने की। प्रदर्शनकारियों ने बरारी को अनुमंडल व सेमापुर को प्रखंड बनाने सहित गंगा-कटाव से विस्थापित परिवारों के पुनर्वास, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल काढ़ागोला अंतर्गत स्लूईस गेट का निर्माण तथा तटबंध पर पक्की सड़क का निर्माण व गंगा दार्जिलिंग सड़क के काढ़ागोला घाट से एनएच 31 फुलवड़िया तक चौड़ीकरण किये जाने, काढ़ागोला घाट से पिरपैंती भागलपुर को जोड़ने हेतु गंगा नदी पर पुल का निर्माण, बिजली की नियमित आपूर्ति, सहित अन्य मांगो को प्रमुखता से उठाया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद नरेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, राकांपा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, समाजसेवी विजेंद्र राम, राहुल मालाकार, राजीव कुमार भारती, अनिल राय, उमेश प्रसाद सिंह, जितेंद्र नाथ, भगवान यादव, चंद्रशेखर यादव, कौशल यादव, कपिलदेव पासवान, लक्ष्मी मंडल, जगपाल तिवारी, आयुष तिवारी, भागवत यादव, शिवपूजन पासवान, गुणसागर पासवान, श्रवण सिंह, नरेश चौधरी, अवधेश पंडित आदि दर्जनों लोग शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी