युवकों को मुम्बई में जबरन बनाया जा रहा किन्नर

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 07:34 PM (IST)
युवकों को मुम्बई में जबरन बनाया जा रहा किन्नर

-------------------

सर्जरी के द्वारा किया जाता है लिंग परिवर्तन

--

मामले में चिकित्सकों की भूमिका संदिग्ध

--

बरारी के एक युवक की जुबानी, किन्नर बनने की कहानी

--

काम की तलाश में गया था मुम्बई पड़ा आफत से पाला

--

किन्नरों के चंगुल से भाग बताई आप बीती

--

अब तक दर्जनों लोगों के किन्नर बनाने का किया खुलासा

भूपेंद्र सिंह, बरारी (कटिहार) : अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हो और आप से रुपये झटकने वाला कोई किन्नर मिल जाये तो वह आपके आसपास के टोले मोहल्ले कायुवक भी हो सकता है। दरअसल मुम्बई में किन्नरों का एक ऐसा भी गिरोह सक्रिय है जो नये व भोले-भाले युवकों को अपने जाल में फंसाकर उसे किन्नर बनाने में जुटा है। जिसके ज्यादातर शिकार काम की तलाश में मुम्बई जाने वाले भोले-भाले मजदूर हो रहे हैं। इसका खुलासा अ‌र्द्ध किन्नर बन चुके बरारी के युवक ने की है। दरअसल बीते एक वर्ष पूर्व वह मुम्बई तो गया था। काम की तलाश में लेकिन वहां उसके साथ जो हुआ वह किसी खौफनाक सपने की तरह है। किन्नरों के एक गिरोह ने उसे अपने चंगुल मे फंसाकर न सिर्फ महीनों कैद रखा। बल्कि उसे भी अपने तरह किन्नर बनाने की कोशिश की। अ‌र्द्ध किन्नर बन चुका वह युवक फिलहाल परिजनों के देखरेख में इलाजरत है। युवक के अनुसार काम की तलाश में मुम्बई पहुंचने के बाद वह वहां के बाद्रा में गारमेंटस का काम करता था। इसी दौरान एक दिन समीप के किन्नरों के मोहल्लों में जाने के दौरान उसे किन्नरों द्वारा बंधक बना लिया गया। कुछ दिनों तक कैद में रखने के बाद चिकित्सक से मिलीभगत कर किन्नरों ने उसकी सर्जरी करवाकर स्तन बनवाया फिर उसका लिंग परिवर्तन कर पूरी तरह किन्नर बनाने की योजना थी। जिसका भनक लगते ही वह युवक स्थानीय कुछ लोगों के सहयोग से मुम्बई से भागकर बरारी अपने घर पहुंचने में सफल रहा। इस घटना के बाद उस युवक को मुम्बई के नाम पर दहशत होने लगा है। साथ ही जबरन लिंग परिवर्तन करने की कोशिश में जो यातनाएं दी गयी। उसकी मार्मिकता व भयावहता उसके आंखों में स्पष्ट झलक रही थी। युवक के अनुसार वहां किन्नरों के आगे किसी की नहीं चलती है और ऐसे दर्जनों लोगों को किन्नर बनवाया जा चुका है। फिलहाल महिलाओं की तरह स्तन वाले अठारह वर्षीय युवक को सामान्य जिंदगी प्रदान करने के लिए उसके परिजनों द्वारा उसका सर्जरी करवाने ले जाया गया है।

-------------------

घटना स्थल मुम्बई का है। इसलिए शिकायत कर्ता को वहीं के संबंधित थाने में मामला दर्ज कराना होगा : राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार।

chat bot
आपका साथी