योजनाओं के प्रति जागरूक हों जनप्रतिनिधि : डीडीसी

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 07:05 PM (IST)
योजनाओं के प्रति जागरूक हों जनप्रतिनिधि : डीडीसी

फोटो:- 19 केएटी- 1,2

कैप्शन:-

:: जिला संसाधन सेवियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

-----------

संवाद सूत्र, कटिहार: सरकार द्वारा गांवो और पंचायतों के विकास के लिए प्रारंभ की गयी योजनाओं के प्रति पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों को जागरूक होने की जरूरत है। योजनाओं को धरातल पर लाने में प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है। उप विकास आयुक्त राधेश्याम साह ने मंगलवार से शुरू हुयी जिला संसाधन सेवी, त्रिस्तरीय पंचायत राज के प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही। डीडीसी ने पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अधिकांश योजनाओं की जानकारी नहीं रहने के कारण आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि पंचायतो के लिए ग्राम सभा, मनरेगा, महिला सशक्तिकरण, इंदिरा आवास, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना सहित कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही है। डीडीसी ने कहा कि योजनाओं को सही गति में लाने के लिए जनप्रतिनिधि संबंधित विभागीय अधिकारियों से मदद ले सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में 64 डीआरपी भाग ले रहे हैं। इस मौके पर पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के लक्ष्मीकांत उपाध्याय, एमआरपी रश्मि प्रिया, रविंद्र कुमार, संजीव कुमार सुमन, कुमारी श्वेता डीआरपी मनीष कुमार, अनुराधा कुमारी, मिन्नी कुमारी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी