मामूली विवाद में चाकू मारने से युवक घायल, रेफर

भभुआ नगर के एकता चौक के बगल सब्जी मंडी के करीब बीते गुरूवार को मामूली विवाद को लेकर हुई बकझक के दौरान पेट में चाकू मारने से एक युवक घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:49 PM (IST)
मामूली विवाद में चाकू मारने से युवक घायल, रेफर
मामूली विवाद में चाकू मारने से युवक घायल, रेफर

भभुआ: नगर के एकता चौक के बगल सब्जी मंडी के करीब बीते गुरूवार को मामूली विवाद को लेकर हुई बकझक के दौरान पेट में चाकू मारने से एक युवक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। जहां फिलवक्त इलाज चलने की बात बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआं गांव निवासी फिलवक्त नगर के वार्ड एक में रहने वाले ध्रुप सिंह का पुत्र अमित पटेल बीते गुरूवार को अपनी कार से नगर के सब्जी मंडी की ओर आए थे। इसी दौरान अज्ञात बाइक से उनकी कार सट गई। इस बात को लेकर बाइक सवार युवकों व उनके बीच बकझक होने लगी। उन्होंने फोन करके अपने भाई पीयूष को बुला लिया। उसके आते ही बात और बढ गई। इससे आवेशित होकर बाइक सवार ने बगल के फल की दुकान से चाकू उठाकर उसे पीयूष के पेट में घोंप दिया। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर घटना को लेकर बढती भीड़ को देख हमलवार व उसके साथ के लड़के भाग गए। भाई व आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने अस्पताल पहुंचकर मामले की तहकीकात की। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी कोई आवेदन नहीं मिला है। पुलिस अपने स्तर से हमलावर को चिह्नित करने में लगी है।

chat bot
आपका साथी