कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दमखम

मकर संक्रांति के मौके पर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के कजरादह नामक स्थान पर लगने वाले चार दिवसीय मेले के तीसरे दिन मेला आयोजकों द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 10:57 PM (IST)
कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दमखम
कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दमखम

मकर संक्रांति के मौके पर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के कजरादह नामक स्थान पर लगने वाले चार दिवसीय मेले के तीसरे दिन मेला आयोजकों द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन भभुआ के पूर्व विधायक रामचन्द्र यादव ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक सद्भाव व समरस समाज का निर्माण होता है। हमें अपनी संस्कृति और धरोहरों को बचाए रखने की जरुरत है। विजेता पहलवानों को उन्होंने मेल कमेटी के द्वारा घोषित ईनाम के अलावा अपनी ओर से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। मेला प्रबंधक संजय यादव ने कहा कि अगले साल महिला पहलवानों को भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। विजेता पहलवानों में अधौरा डुमरावां के दिनेश यादव, सिसौंड़ा के दीपक यादव, सिअरुआं के सत्येन्द्र यादव, सुग्गा पहलवान मछनहटा, पिन्टु नट बक्सर सर्वश्रेष्ठ पहलवान घोषित किए गए। प्रतियोगिता में यूपी के मुगलसराय, चकिया, चंदौली, बिहार के रोहतास, बक्सर आदि के नामी गिरामी पहलवानों ने भाग लिया और अपने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया।इस मौके पर प्रखंड प्रमुख बिपिन कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्रीभगवान यादव, एएसआइ सुरेन्द्र कुमार ¨सह, बिगाउ यादव, असलम अंसारी, बब्बन यादव, राजनाथ ¨सह उद्घोषक रामबरन यादव,निर्णायक बलवंत यादव व शंकर ¨सह खरवार सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी