कुदरा में नल जल योजना में काम कर रहे रोहतास के दो मजदूरों की मौत

कुदरा थाना के बसहीं गांव में पीएचइडी की नल जल योजना का काम कर रहे दो मजदूरों की बुधवार को मौत हो गई। दोनों मृतक रोहतास जिला के चेनारी थाना के तेलारी गांव के निवासी बताए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 09:44 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:07 AM (IST)
कुदरा में नल जल योजना में काम कर रहे रोहतास के दो मजदूरों की मौत
कुदरा में नल जल योजना में काम कर रहे रोहतास के दो मजदूरों की मौत

कैमूर । कुदरा थाना के बसहीं गांव में पीएचइडी की नल जल योजना का काम कर रहे दो मजदूरों की बुधवार को मौत हो गई। दोनों मृतक रोहतास जिला के चेनारी थाना के तेलारी गांव के निवासी बताए गए हैं। उनमें एक तेलारी के भरत राम का पुत्र पंकज राम 19 जबकि दूसरा जोखू राम का पुत्र नीरज कुमार 20 बताया गया है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुदरा प्रखंड के सिसवार पंचायत के बसहीं गांव में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा नल का जल योजना के तहत पानी टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है। उसके तहत ठेकेदार के द्वारा तेलारी गांव के चार मजदूरों को काम पर लगाया गया था, जो बसहीं गांव के प्राइमरी स्कूल में रहकर नल का जल योजना का काम कर रहे थे। मंगलवार को काम करने के बाद उन्होंने प्राइमरी स्कूल में रात को खाना बनाकर खाया और सो गए। उसके बाद दो मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई। घटना के संबंध में बसहीं गांव के वार्ड सदस्य धर्मराज राम ने बताया कि मजदूरों ने रात में मुर्गा बनाकर खाया था और उसके बाद सो गए थे। बाद में उनमें से दो की तबीयत बिगड़ गई तो रात में करीब 3 बजे उनके साथ के मजदूरों ने उन्हें फोन कर इस बात की जानकारी दी। उसके बाद उन्होंने मजदूरों का बसहीं के एक स्थानीय चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराया और उनके स्वजनों के कहने पर वाहन रिजर्व कर उन्हें उनके घर तेलारी पहुंचा दिया। बुधवार को मजदूरों के स्वजनों के द्वारा दिन भर झाड़-फूंक और इलाज कराया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

chat bot
आपका साथी