भभुआ के सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों पर शान से लहराया तिरंगा

झंडोत्तोलन के बाद लगे देश भक्ति के नारे जासं भभुआ गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन का कार्य किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 04:20 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 04:20 PM (IST)
भभुआ के सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों पर  शान से लहराया तिरंगा
भभुआ के सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों पर शान से लहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को भभुआ जिले के तमाम सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय पर पूरे उल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के समय स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया। इस क्रम में जिला व्यवहार न्यायालय में प्रभारी जिला जज दयाशंकर सिंह, समाहरणालय में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद चेयरमैन विश्वंभर नाथ यादव, विकास भवन पर डीडीसी के पी गुप्ता, अनुमंडल कार्यालय पर एसडीएम जन्मेजय शुक्ला, पुलिस लाइन भभुआ में एसपी दिलनवाज अहमद, सदर थाना में थानाध्यक्ष रामानंद मंडल, जिला परिवहन विभाग के कार्यालय पर डीटीओ रामबाबू, शिक्षा विभाग कार्यालय पर डीइओ सूर्य नारायण राम, कृषि विभाग कार्यालय में डीएओ ललिता प्रसाद, सदर अस्पताल में सीएस डॉ. अरूण कुमार तिवारी, मंडलकारा भभुआ में जेल अधीक्षक मनोज कुमार, जिला अधिवक्ता संघ भवन में अध्यक्ष दिलीप सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इसके बाद पुलिस बल के जवानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व नगर के गणमान्य लोगों ने देशभक्ति नारे लगाए।

chat bot
आपका साथी