सेविकाओं का तीन दिवसीय मोबाइल एप प्रशिक्षण संपन्न

पोषाहार से लेकर दस रजिस्टर होगा अपलोड संवाद सूत्र रामगढ़ सरकार अब आइसीडीएस को मोबाइल एप से जोड़ रही है। जिसके तहत लाभुकों को वितरण होने वाली सामग्री को भी आनलाइन रखना अनिवार्य है। इसी उद्देश्य की पूर्ति को लेकर प्रखंड मुख्यालय के आइसीडीएस भव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:30 PM (IST)
सेविकाओं का तीन दिवसीय मोबाइल एप प्रशिक्षण संपन्न
सेविकाओं का तीन दिवसीय मोबाइल एप प्रशिक्षण संपन्न

सरकार अब आइसीडीएस को मोबाइल एप से जोड़ रही है। जिसके तहत लाभुकों को वितरण होने वाली सामग्री को भी ऑनलाइन रखना अनिवार्य है। इसी उद्देश्य की पूर्ति को लेकर प्रखंड मुख्यालय के आइसीडीएस भवन में शुक्रवार को तीन दिवसीय मोबाइल प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण के तहत सभी सेविकाओं को सरकार द्वारा प्रदत्त मोबाइल संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर पर्यवेक्षिका रानी कुमारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कुल चार सेक्टर में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 80 सेविकाएं उपस्थित रहीं। जिसमें मोबाइल का डाटा अपलोड करने तथा केंद्र संचालन के हर कार्यक्रम की जानकारी मोबाइल में उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। पर्यवेक्षिका रानी कुमारी ने सेविकाओं को बताया कि सभी सेविका अपनी उपस्थिति भी मोबाइल के माध्यम से दर्ज कराएंगी तथा बच्चों की उपस्थिति भी मोबाइल एप के तहत बनेगी। इसकी बकायदा जानकारी सभी सेविकाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से दी जा रही है। प्रतिदिन की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर संबंधित सेविकाओं के ऊपर कार्रवाई भी होगी।

chat bot
आपका साथी