घर में घुस 2.80 लाख नकद व आभूषण उड़ाए

प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र के बेलांव गांव के वार्ड नंबर चार निवासी गौतम सिंह के घर में घुस चोरों ने 2.80 लाख रुपये नकद व आभूषण उड़ा लिए। घटना बुधवार देर रात की बताई जाती है। बेलांव थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने बताया कि गौतम की मां कपुरा देवी ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 11:57 PM (IST)
घर में घुस 2.80 लाख नकद व आभूषण उड़ाए
घर में घुस 2.80 लाख नकद व आभूषण उड़ाए

प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र के बेलांव गांव के वार्ड नंबर चार निवासी गौतम सिंह के घर में घुस चोरों ने 2.80 लाख रुपये नकद व आभूषण उड़ा लिए। घटना बुधवार देर रात की बताई जाती है। बेलांव थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने बताया कि गौतम की मां कपुरा देवी ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कपुरा देवी ने बताया कि बुधवार की रात हमलोग भोजन के बाद घर के बाहर व बाउंड्री के अंदर में ही चारपाई लगाकर सो गए थे। आधे घंटा बाद ही हमें नींद लग गई। इसी बीच एक चोर घर के बाउंड्री के बाहर रखे बालू के सहारे अंदर प्रवेश कर गया। मेन गेट खुला था जिससे घर में घुस गया। इसके बाद पीछे के गेट को खोल चोर ने अन्य साथियों को भी घर में बुला लिया। ताला तोड़कर रखे पायल, सोने की अंगूठी, सोने के दो लॉकेट, एक सोने की चेन, दो लाख 80 हजार रुपये नकद, दो बक्सा, पांच अटैची, जरूरी कागजात सहित अन्य सामान ले गए। डेढ़ बजे रात को नींद खुली तो चोरी की जानकारी हुई। बेटे गौतम को फोन कर पूरी बात बताई। उसने घर पर आते ही बेलांव थाने की पुलिस को सूचना दी। पहुंची पुलिस और घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गई। पुलिस ने जब घर के पीछे के दरवाजे से बाहर आकर कुछ दूर खेत में देखा तो वहां उसे एक अटैची फेंका हुआ मिला। सुबह करीब 6 बजे पुलिस पुन: फिर जांच करने गई तो जांच के दौरान पुलिस को पानापुर के बाधार में बक्सा ,अटैची सहित अन्य सामान बिखरे हुए मिले, लेकिन उनमें जरुरी कागजात, आभूषण व नकद नहीं थे। कपुरा देवी के बयान पर गांव के ही अर्जुन सिंह, रामश्रय सिंह व शिवमूरत सिंह को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी