एक घंटा पूर्व ही केंद्रों पर पहुंच गए थे परीक्षार्थी

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:44 PM (IST)
एक घंटा पूर्व ही केंद्रों पर पहुंच गए थे परीक्षार्थी
एक घंटा पूर्व ही केंद्रों पर पहुंच गए थे परीक्षार्थी

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व ही केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंच गए थे। परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी केंद्रों पर पहुंच कर रोल कोड, रोल नंबर व कमरा संख्या खोजवाने में सहयोग करते नजर आए। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर अधिक संख्या में परीक्षार्थियों की भीड़ होने से एक तरफ की सड़क कई जगह पूरी तरह से बंद हो गई। साढ़े आठ बजे से केंद्रों पर परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थियों को उनके अभिभावक समय से पूर्व केंद्र तक ले कर पहुंच गए। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों के पहुंचने के लिए 9.20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षार्थी 9.20 से पूर्व ही केंद्र पर पहुंचने की कोशिश किए। जिसके चलते कोई परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित नहीं हो सका। केंद्र में प्रवेश करने के बाद परीक्षार्थियों के अभिभावक केंद्र से हट गए। जिसके चलते केंद्र पर भीड़ नहीं दिखी।

chat bot
आपका साथी