सुकन्या समृद्धि योजना में अब तक खुले एक हजार खाता

कैमूर । बेटियों का भविष्य उज्ज्वल व सुरक्षित हो इसके लिए माता - पिता फिक्रमंद होते हैं। ऐस

By Edited By: Publish:Sun, 22 May 2016 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 22 May 2016 03:01 AM (IST)
सुकन्या समृद्धि योजना में अब तक खुले एक हजार खाता

कैमूर । बेटियों का भविष्य उज्ज्वल व सुरक्षित हो इसके लिए माता - पिता फिक्रमंद होते हैं। ऐसे में भारत सरकार ने डाक घर के माध्यम से सुकन्या समृद्धि योजना चला कर उनके इरादों को और मजबूती प्रदान कर रही है। लेकिन जिले में इस योजना की हकीकत प्रचार प्रसार के अभाव में पूर्ण रूपेण साकार होती नहीं दिख रही है। भभुआ नगर स्थित मुख्य डाक घर में अभी तक लगभग एक हजार बेटियों के खाते खोल कर उनके माता पिता ने उनका भविष्य सुरक्षित कर दिया है। गौरतलब हो कि केन्द्र सरकार ने लड़कियों की जन्म दर को बढ़ावा देने व उनके अभिभावकों को उनकी पढ़ाई व विवाह की चिंता से मुक्त रखने को ले डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया है। बता दे कि जिला मुख्यालय में यह योजना 15 जनवरी 2015 से लागू कर इस योजना का लाभ लड़कियों को दिया जा रहा है। खाता बालिका के नाम से उसके जन्म लेने से दस वर्ष तक आयु प्राप्त करने तक खोले जाने की योजना है। इसके लिए संरक्षक द्वारा बालिका के नाम का केवल एक खाता खोला जा सकता है। वह अधिकतम दो खाता दो बालिकाओं के नाम से अलग - अलग खोले जाने की योजना है। इस योजना के तहत बालिकाओं के संरक्षक अपनी आय के हिसाब से अपनी बेटी के खाता में राशि जमा कर सकते हैं। मुख्य डाक घर के उप डाकपाल ने बताया कि इस योजना के लिए सालाना खाता धारक अपने खाते में एक हजार रुपए से कम व एक लाख से अधिक की राशि जमा नहीं कर सकते हैं। हालांकि खाता धारक को 14 वर्ष पूर्ण होने तक राशि जमा करना होगा और खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष पूरा होने पर खाता परिपक्व माने जाने की बात बतायी। उन्होंने कहा कि यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। जो बच्चियों के लिए काफी लाभदायक है। उन्होंने कहा कि बालिका के परिपक्व होने के बाद ब्याज सहित जमा की गई राशि को निकाला जा सकता है। इसके लिए जिस बालिका के नाम से खाता खोला जाना है उसका जन्म प्रमाण पत्र खाता खोलते समय जमा कर्ता की पहचान और आवासीय प्रमाण से संबंधित अन्य दस्तावेज होना आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी