757 रद्द राशन कार्ड को किया गया स्वीकृत

विभाग के निर्देश प्राप्त होने के बाद प्रिट का बांटा जाएगा कार्ड आवंटन होने के बाद मिलेगा राशन संवाद सहयोगीभभुआ 2016 से अब तक भभुआ अनुमंडल में कुल 2266 राशन कार्ड रद्द कर दिए गए थे। जिसमें से कुल राशन कार्ड का 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 04:04 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 04:04 PM (IST)
757 रद्द राशन कार्ड को किया गया स्वीकृत
757 रद्द राशन कार्ड को किया गया स्वीकृत

2016 से अब तक भभुआ अनुमंडल में कुल 2266 राशन कार्ड रद्द कर दिए गए थे। जिसमें से कुल राशन कार्ड का 18 प्रतिशत कार्ड निरस्त किया गया था। भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि 757 ऐसे राशन कार्ड है जो कुछ छोटे कारण के चलते निरस्त किए गए थे। लेकिन उसको क्षेत्र में जाकर ठीक करा दिया गया है। जैसे कि किसी का आधार सिडिग नहीं हुआ था, किसी का आवेदन अपूर्ण था। उन सभी को ठीक करा लिया गया है। लेकिन सरकार के निर्देश के बाद ही उक्त राशन कार्ड को प्रिट कर के राशनकार्डधारी को दिया जाएगा। इसके अलावा राशन का आवंटन होने के बाद ही उन लोगों को राशन का वितरण किया जा सकेगा। अभी जीविका दीदियों के माध्यम से भी बिना राशन कार्ड वाले परिवार को चिह्नित कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी