स्वतंत्रता दिवस पर नगर में होगी कार्यक्रमों की धूम

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनुमंडल क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 07:26 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर नगर में होगी कार्यक्रमों की धूम
स्वतंत्रता दिवस पर नगर में होगी कार्यक्रमों की धूम

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनुमंडल क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहनियां के कार्यालय कक्ष में अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, सीओ व अन्य पदाधिकारियों सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी शिव कुमार राउत ने की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। एसडीएम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी विद्यालयों के बच्चे प्रभातफेरी निकालेंगे। इसके लिए सभी बीईओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक कर जानकारी दे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मोहनियां में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन को बकरीद व अन्य पर्व को देखते स्थगित कर दिया। अब यह कार्यक्रम 26 अगस्त को होगा। नगर में साफ सफाई के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। सभी सरकारी प्रतिष्ठानों की सफाई नगर पंचायत के जिम्मे होगी। झंडोत्तोलन का कार्यक्रम सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर शुरू होगा। अनुमंडल कार्यालय की गोपनीय शाखा कार्यालय से झंडोत्तोलन कार्यक्रम प्रारंभ होगा। एसडीएम ने कहा की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी अजा बस्तियों में जैसे तैसे झंडोत्तोलन होता है। इस बार ऐसा नहीं होगा। सभी बीडीओ  झंडोत्तोलन कार्यक्रम पर नजर रखेंगे। झंडोत्तोलन के लिए पाइप, रस्सी व नया झंडा होना चाहिए। झंडोत्तोलन से पहले इसकी पूरी तरह जांच परख होनी चाहिए झंडा उल्टा तो नहीं है। झंडोत्तोलन में लापरवाही बरतने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के  विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। स्वतंत्रता  दिवस के मौके पर मांस की दुकानें बंद रहेंगी। इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में मोहनियां के एडीएसओ विजय कुमार झा, सीओ राकेश कुमार सिंह, बीईओ धीरेन्द्र प्रसाद, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय, नपं के मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि शिवजी, शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक हृदयानंद मिश्र, प्रोजेक्ट शांति बालिका उच्च के प्रधानाध्यापक डा. गोपाल सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, मनरेगा के पीओ जितेंद्र कुमार, सभी एमओ, बीडीओ व सीओ उपस्थित रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी