अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंदा, बाल-बाल बचे लोग

पेज तीन- संवाद सूत्र चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा बाजार में शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने चलते बाइक को रौंदते हुए नाले के दूसरी तरफ मकान के साथ लगाए गए अल्वेस्टर को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर वाराणसी से एक ट्रक घड़ी डिर्टजेंट पाउडर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:24 PM (IST)
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंदा, बाल-बाल बचे लोग
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंदा, बाल-बाल बचे लोग

थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा बाजार में शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने चलते बाइक को रौंदते हुए नाले के दूसरी तरफ मकान के साथ लगाए गए अल्वेस्टर को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर वाराणसी से एक ट्रक घड़ी डिर्टजेंट पाउडर लोड करके बाजार में उतारने आई थी। जिसे उतारने के बाद भभुआ की तरफ जाने वाले मुख्य रास्ते से होते हुए जा रही थी। इसी दौरान वीआइपी कॉलोनी के चौराहे के पास अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे एक दो पहिए वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वाहन चालक दूसरी तरफ फेंका गया। वहीं ट्रक दोपहिया वाहन के ऊपर चढ़ते हुए सड़क के बगल में बने नाले के उस पार मकान में लगाए गए अल्वेस्टर को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दो पहिया वाहन पर ट्रक चढ़ने से वाहन बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो चुका है। घटना के बाद ट्रक चालक एवं खलासी मौके पर से ट्रक को छोड़कर भाग निकले। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक तेज गति में आ रही थी और अनियंत्रित हो गई। इसके बाद वह दो पहिया वाहन सहित अल्वेस्टर से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुई। गनीमत यह रही कि मात्र छह इंच की दूरी ही शेष बची थी जहां पर 11 हजार विद्युत तार की पोल खड़ी की हुई है अगर उसी तेज रफ्तार में पोल से टकराती तो पोल क्षतिग्रस्त होकर 11,000 विद्युत का तार नीचे गिर जाता और दर्जनों आदमी की मौत हो जाती। इसे संयोग ही कहा जा सकता है कि जिस वक्त ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। उस वक्त ट्रक को अनियंत्रित होते देख लोग भाग कर अपनी जान बचा लिए। जिस कारण बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। मौके पर मौजूद बाइक के स्वामी शमीम खान पिता स्वर्गीय अमीन खान ग्राम डेंरवा के द्वारा बताया गया कि वह बाजार में काम से आए थे। अनियंत्रित ट्रक को देखकर अपनी बाइक को बहुत ही धीमी गति कर लिए। बचने का काफी प्रयास के बावजूद ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें वह बाल-बाल बचे हैं। दुर्घटना में उनकी बाइक बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गई है।इस मामले में चैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस को भेजी गई थी। जहां एक चौकीदार को लगाया गया है। दुर्घटना में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे लाने के लिए किरान की व्यवस्था करवानी पड़ेगी। उस कार्य में पुलिस जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी