पोल से मालगाड़ी का दरवाजा टकराने से ओवरहेड वाय¨रग क्षतिग्रस्त

मुगलसराय गया रेलखंड पर जा रही एक मालगाड़ी के डिब्बे का दरवाजा पोल से टकराने की वजह से सोमवार को तड़के पुसौली रेलवे स्टेशन के समीप रिवर्सिबल लाइन का ओवरहेड वाय¨रग क्षतिग्रस्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Aug 2017 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 22 Aug 2017 03:02 AM (IST)
पोल से मालगाड़ी का दरवाजा टकराने से ओवरहेड वाय¨रग क्षतिग्रस्त
पोल से मालगाड़ी का दरवाजा टकराने से ओवरहेड वाय¨रग क्षतिग्रस्त

कैमूर। मुगलसराय गया रेलखंड पर जा रही एक मालगाड़ी के डिब्बे का दरवाजा पोल से टकराने की वजह से सोमवार को तड़के पुसौली रेलवे स्टेशन के समीप रिवर्सिबल लाइन का ओवरहेड वाय¨रग क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते वहां पर रिवर्सिबल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन करीब पांच घंटे ठप रहा। विभागीय कर्मियों द्वारा ओवरहेड वाय¨रग की मरम्मत किए जाने के बाद रिवर्सिबल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू हो सका। मालगाड़ी के डिब्बे का दरवाजा पोल से क्यों और कैसे टकराया यह ज्ञात नहीं हो सका है।

मिली जानकारी के अनुसार रेलखंड पर पूरब की ओर जा रही एक मालगाड़ी पुसौली रेलवे स्टेशन को पार करके पश्चिमी केबिन के समीप जब पहुंची तब उसके डिब्बे का दरवाजा ओवरहेड वाय¨रग के पोल से टकराया। जिसकी वजह से रिवर्सिबल लाइन का ओवरहेड वाय¨रग क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के चलते मालगाड़ी में भी कुछ खराबी आ गई। कुछ घंटों बाद ओवरहेड वाय¨रग व मालगाड़ी दोनों को दुरुस्त कर रिवर्सिबल लाइन पर बाधित हुए परिचालन को फिर से शुरू कराया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर पुसौली स्टेशन अधीक्षक सी सोरेन ने बताया कि सुबह में 4.53 पर मालगाड़ी को पुसौली रेलवे स्टेशन के समीप खड़ा होना पड़ा। उसका प्रेशर ड्राप हो गया था। प्रेशर नहीं बन पाने के कारण मालगाड़ी चालू नहीं हो पा रही थी। मालगाड़ी की गड़बड़ी ठीक कर दिए जाने के बाद वह सुबह में 6. 5 बजे पुसौली से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। उसके बाद ओवरहेड वाय¨रग को भी रेलकर्मियों द्वारा ठीक किया गया। सारी गड़बड़ियों को दुरुस्त किए जाने के बाद 9.45 पर रिवर्सिबल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि परिचालन सिर्फ रिवर्सिबल लाइन पर बाधित हुआ था। अप व डाउन मेनलाइन तथा लूप लाइन से होकर ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत होते रहा। इसके चलते रेल यात्रियों को इस घटना के चलते किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी