माधव हत्याकांड में पुलिस कराएगी स्पीडी ट्रायल

थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी माधव सिंह के हत्या कांड के आरोपितों का पुलिस स्पीडी ट्रायल कराएगी। इसके लिए एक माह के अंदर अनुसंधान को पूर्ण करते हुए आरोप पत्र समर्पित कर सजा दिलाई जाएगी। इस मामले में गिरफ्तार शाहिल राइन को रिमांड पर लेने का प्रयास चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 06:16 AM (IST)
माधव हत्याकांड में पुलिस कराएगी स्पीडी ट्रायल
माधव हत्याकांड में पुलिस कराएगी स्पीडी ट्रायल

थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी माधव सिंह के हत्या कांड के आरोपितों का पुलिस स्पीडी ट्रायल कराएगी। इसके लिए एक माह के अंदर अनुसंधान को पूर्ण करते हुए आरोप पत्र समर्पित कर सजा दिलाई जाएगी। इस मामले में गिरफ्तार शाहिल राइन को रिमांड पर लेने का प्रयास चल रहा है। रिमांड पर लेने के बाद उससे शराब पीने के स्थल की जानकारी व माधव की हत्या में यदि कोई साजिश है तो शामिल लोगों का पता भी लगाया जाएगा। यह जानकारी एसपी दिलनवाज अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि शाहिल के मोबाइल का सीडीआर व घटना स्थल के सीसी टीवी के फुटेज की जांच वैज्ञानिक अनुसंधान द्वारा कराई जाएगी। घटना में शामिल दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। लेकिन किसी निर्दोष को फंसने नहीं दिया जाएगा। इस घटना की आड़ में समाज में विद्वेष फैलाने वाले अपराधी तत्वों व उनके समर्थकों पर पुलिस की कड़ी नजर रखी जा रही है। इन लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले में पुलिस निष्पक्ष भाव से बिना किसी दबाव के कानून के दायरे में रहकर कार्य कर रही है। क्योंकि कानून की नजर में सब बराबर है।

chat bot
आपका साथी