नहर मे गंदगी फेंकने से महामारी की आशंका

नगर में पुलिस लाइन के सामने सीवों नहर रोड वार्ड नंबर सात से होकर गुजरी नहर में गंदगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 04:51 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 04:55 PM (IST)
नहर मे गंदगी फेंकने से महामारी की आशंका
नहर मे गंदगी फेंकने से महामारी की आशंका

नगर में पुलिस लाइन के सामने सीवों नहर रोड वार्ड नंबर सात से होकर गुजरी नहर में गंदगी फेंकी जा रही है। जिसे नगर के वार्ड 6 व 7 तथा नहर रोड से गुजरने वाले लोगों में बीमारी फैलने की संभावना प्रबल हो गई है। बता दें कि वार्ड सात में नहर के किनारे अजजा समुदाय के लोग रहते हैं। लेकिन उनके लिए शौचालय और कूड़ा उठाव की व्यवस्था नही होने से उन लोगों द्वारा गंदगी, राख, पुआल सब नहर में फेंका जा रहा है। बस्ती के सामने रह रहे वार्ड नं छह के प्रोफेसर भरत ¨सह, महावीर ¨सह,राजनंदन ¨सह, हीरा जी, प्रोफेसर श्रीराम ¨सह, कमला कान्त तिवारी और वार्ड 7 के डॉ. रंजीत ¨सह, अनिल ¨सह, जयराम पासवान और कई लोगों ने बताया कि काफी राशि खर्च कर नहर का सुंदरीकरण किया गया था। लेकिन लोगों द्वारा नहर में फेंकी जा रही गंदगी से न केवल नहर की खूबसूरती नष्ट हो गई है बल्कि लोग तेजी से बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। दोनों वार्ड के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर किनारे बसे लोगों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए या ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि नहर रोड अतिक्रमण मुक्त हो सके।

chat bot
आपका साथी