नशा खुरानी का शिकार हुआ युवक

कैमूरल थाना क्षेत्र के रोहुआं रेल फाटक के समीप एक युवक बेसुध पड़ा था। गांव के लोगों ।

By Edited By: Publish:Tue, 21 Feb 2017 03:08 AM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2017 03:08 AM (IST)
नशा खुरानी का शिकार हुआ युवक
नशा खुरानी का शिकार हुआ युवक

कैमूरल थाना क्षेत्र के रोहुआं रेल फाटक के समीप एक युवक बेसुध पड़ा था। गांव के लोगों की नजर जैसे ही नशा खुरानी के शिकार युवक पर पड़ी इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। जानकारी के मुताबिक बक्सर जिला के ग्राम राजपुर निशांत कुमार गुप्ता जो यूपी के ¨सगरौली में कोल प्लांट में इलेक्ट्रीशियन के पद पर था। जिसे नशाखुरानी गिरोह के बदमाशों ने अगवा कर रास्ते में बेहोशी की दवा खिला दिया और जो भी नकदी व सामान था उसे लेने के बाद दुर्गावती थाना के रोहुआं गांव में जाने वाले रास्ते में छोड़ फरार हो गए। कुछ दूरी पर रहे ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को दिन में 11 बजे बाइक पर आए बदमाशों ने उक्त युवक को वहीं छोड़ फरार हो गए। नशा खुरानी के शिकार युवक की जेब से डीएल और ¨सगरौली कोल प्लांट के परिचय पत्र से पहचान हुई। गौरतलब है कि मुगलसराय व चंदौली में नशा खुरानी गिरोह सक्रिय है, जो बिहार आने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। लिफ्ट देने के नाम पर अपनी गाड़ियों पर बैठा लेते हैं और बीच रास्ते में नशा खिलाकर या सूंघा कर लूट की घटना को अंजाम देते हैं। नशा खुरानी गिरोह बाइक और चार पहिया वाहन लेकर मुगलसराय रेलवे स्टेशन, जीटी रोड और चंदौली में ऐसे मुसाफिरों की तलाश करते हैं। नशा खुरानी के शिकार युवक के संबंध में उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी