अधौरा में बच्चों ने नशा मुक्त बिहार को किया साकार

मद्य निषेध दिवस पर विश्व की बनने वाली सबसे बड़ी मानव जंजीर के प्रति लोगों का उत्साह ।

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 03:03 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 03:03 AM (IST)
अधौरा में बच्चों ने नशा मुक्त बिहार को किया साकार
अधौरा में बच्चों ने नशा मुक्त बिहार को किया साकार

कैमूर। मद्य निषेध दिवस पर विश्व की बनने वाली सबसे बड़ी मानव जंजीर के प्रति लोगों का उत्साह और जज्बा सिर चढ़ कर बोलने लगा है। इसके प्रति लोगों में उत्साह तो है ही साथ ही स्कूली बच्चों में जज्बा दिख रहा है वह भी उल्लेखनीय है। जिले के पहाड़ी प्रखंड अधौरा में भी बच्चे उत्साह पूर्वक मानव श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं। अधौरा प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़वान कला के बच्चों ने विद्यालय परिसर में मानव जंजीर का निर्माण कर नशा मुक्त बिहार का प्रतिरूप साकार किया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन यादव ने बताया कि कैमूर पहाड़ पर स्थित यह विद्यालय गंवई माहौल में है। यहां आने जाने का रास्ता नहीं है। पर नशा मुक्ति की जैसे बड़े अभियान के प्रति बच्चों में उत्साह और जज्बा काफी है। सड़क पर मानव श्रृंखला तो बनेगा ही पर पूर्वाभ्यास पर हमारे स्कूल के बच्चों ने मानव श्रृंखला के तहत नशा मुक्त बिहार की झांकी प्रस्तुत की है। कैमूर जिले में अब तक की सबसे बेहतरीन मानव श्रृंखला बड़वान कला में बच्चों ने बनाया है। जिसकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।

chat bot
आपका साथी