नए मतदाताओं में दिखा विशेष उत्साह

चैनपुर। चल रहे पंचायत चुनाव के सातवें चरण में बुधवार को चैनपुर में संपन्न हुए पंचायत चुनाव म

By Edited By: Publish:Wed, 18 May 2016 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2016 06:02 PM (IST)
नए मतदाताओं में दिखा विशेष उत्साह

चैनपुर।

चल रहे पंचायत चुनाव के सातवें चरण में बुधवार को चैनपुर में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में नव मतदाताओं में मतदान को लेकर विशेष उत्साह दिखा। खास बात यह रही की नव मतदाता जाति व धर्म जैसे मसलों के आधार पर वोट न डालकर प्रत्याशी की योग्यता, व्यक्तित्व व उसकी विकास संबंधी सोच को प्राथमिकता देकर वोट देने की बात करते सुने गये। प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 118 व 119 के रूद्रवार गांव में वोट देने आयी उसी गांव की छात्रा मनीषा बताती है कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है। हम पंचायत चुनाव में पहली बार मतदान करने आयी है। लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इससे हम अपने पसंद के प्रत्याशी का चुनाव करते हैं। वहीं एक अन्य छात्रा सुनिता ने कहा कि वोट देने वक्त उन्होंने किस बात का ध्यान रखा तो वे बताती है कि उन्होंने प्रत्याशी की योग्यता और विकास संबंधी उसकी सोच को प्राथमिकता दी। प्रत्याशी किस जाति का है इससे उन्हें कोई मतलब नहीं रहा। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में विभिन्न बूथों पर मतदान कर रहे अन्य नव मतदाताओं ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये।

chat bot
आपका साथी