आज होगा मिनी ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन

अनुमंडल अस्पताल में छह बेडों वाली मिनी ट्रॉमा सेंटर का मंगलवार को उद्घाटन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 03:05 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 03:05 AM (IST)
आज होगा मिनी ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन
आज होगा मिनी ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन

कैमूर। अनुमंडल अस्पताल में छह बेडों वाली मिनी ट्रॉमा सेंटर का मंगलवार को उद्घाटन होगा। अस्पताल के पुराने भवन में बने मिनी ट्रॉमा सेंटर को उद्घाटन के लिए बेहतर ढंग से सजाया गया था। पूरे परिसर को रंग-रोगन, बिजली वाय¨रग व कमरों को बेहतर लुक देकर पूरी तरह से चकाचक कर दिया गया है। सभी कमरों में पंखे व बेड मरीजों के लिए लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि डीएम राजेश्वर प्रसाद ¨सह ने जीटी रोड पर बढ़ती दुर्घटनाओं में घायलों को बेहतर इलाज हेतु मोहनियां के अनुमंडल अस्पताल में छह बेडों वाली मिनी ट्रॉमा सेंटर बनाने का निर्णय लिया था। इसके लिए डीएम ने ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए पिछले दो माह से अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर अस्पताल का निरीक्षण कर सिविल सर्जन व अस्पताल के उपाधीक्षक को मिनी ट्रॉमा सेंटर वहन करने का निर्देश दिया था। इसके बाद से अस्पताल के पुराने भवन में मिनी ट्रॉमा सेंटर बनाने की कवायद शुरू हो गई। गत एक सप्ताह पूर्व डीएम द्वारा अनुमंडल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अस्पताल की कई खामियां उजागर हुई थी। डीएम ने ओपीडी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सहित सभी चिकित्सकीय व्यवस्था नए भवन के निचले तल पर शिफ्ट करने का निर्देश अस्पताल के उपाधीक्षक को दिया था। डीएम के निर्देश पर ट्रॉमा सेंटर के तैयार होते ही अस्पताल के सभी कक्षों को व्यवस्थित कर दिया गया है। अब यहां सवाल यह खड़ा होता है कि अनुमंडल अस्पताल में सर्जन चिकित्सक नहीं है। ऐसे में ट्रॉमा सेंटर में घायल मरीजों की इलाज कैसे होगा। वैसे उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ¨सह का कहना है कि मिनी ट्रॉमा सेंटर शुरू होने के बाद सभी चिकित्सकीय व्यवस्था ठीक हो जाएगी। सर्जन चिकित्सक को बहाल करने के लिए सीएस को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी