दोपहर बाद बंद हुई कई दवा दुकानें

दोपहर बाद बंद हुई कई दवा दुकानें दवा लेने में परेशान हुए लोग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 05:03 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 05:03 PM (IST)
दोपहर बाद बंद हुई कई दवा दुकानें
दोपहर बाद बंद हुई कई दवा दुकानें

बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के निर्णय के आलोक में बुधवार को दवा की दुकानें बंद रहीं। लेकिन दोपहर तक सभी दुकानें खुली रहीं। बुधवार की सुबह अपने समय से दुकानें खुली देख संघ के लोगों ने आपात बैठक कर दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया। इसके बाद भभुआ नगर में सदर अस्पताल के सामने सिर्फ एक दुकान व निजी क्लीनिकों में चल रही दवा दुकानों को छोड़ शेष सभी दुकानें बंद रहीं। इसके चलते लोगों को दवा खरीदने के लिए काफी परेशानी हुई। निजी क्लीनिकों में आए लोगों को छोड़ शेष लोग दवा लेने के लिए सदर अस्पताल के सामने खुली दुकान पर पहुंचे। बता दें कि बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के निर्णय के आलोक में जिले के दवा व्यवसायियों ने बुधवार से शुक्रवार तक दुकान बंद करने का निर्णय लिया है। लेकिन मंगलवार की शाम निजी व सरकारी अस्पतालों के सामने की दुकानों को खुला रखने का फरमान आने की सूचना से दुकानदारों ने बैठक कर सभी दुकानों को खुला रखने का निर्णय ले लिया। बुधवार की सुबह सभी दुकानें खुली। लेकिन पुन: सभी दवा दुकानदारों ने बैठक कर इस निर्णय को बदल कर दुकानों को बंद कर दिया। उल्लेखनीय है कि जिले में कई निजी क्लीनिकों में चिकित्सक अपनी दवा की दुकान भी चला रहे हैं। उनके यहां आने वाले मरीजों को दवा वहीं से मिल जाती है। वहीं सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को कुछ दवा सदर अस्पताल में मिलती है और जो दवा नहीं मिलती वे सामने की दुकान पर मिल जाती है। यह दुकान बुधवार को भी खुली थी। इसके चलते सदर अस्पताल में आए मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी