धंधेबाज फरार, शराब बरामद व बाइक जब्त

स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम नगर की सीमा से लगे सुवरन नदी पुल के पास छापेमारी कर बैग में रखी शराब को बरामद करते हुए बगल में पड़ी बाइक को भी जब्त कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 11:47 PM (IST)
धंधेबाज फरार, शराब बरामद व बाइक जब्त
धंधेबाज फरार, शराब बरामद व बाइक जब्त

स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम नगर की सीमा से लगे सुवरन नदी पुल के पास छापेमारी कर बैग में रखी शराब को बरामद करते हुए बगल में पड़ी बाइक को भी जब्त कर लिया। हांलाकि पुलिस को देख धंधेबाज बाइक व बैग छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहा। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान कर गिरफ्तार करने की प्रक्रिया में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम थाना के एएसआइ हरेंद्र पासवान पुलिस बल के साथ गश्ती में निकले थे। मिली गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने गश्ती पदाधिकारी को सुवरन नदी की तरफ आ रही बाइकों की जांच करने का निर्देश दिया। गश्ती पुलिस पदाधिकारी ने पुल के पास पहुंच कर चैनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दिया। इसी क्रम में एक बाइक तेजी से भभुआ की तरफ आती दिखाई दी। लेकिन जैसे ही बाइक सवार ने पुलिस को वाहन जांच करते देखा वह बैग को नदी में फेंक कर बाइक छोड़ भागने लगा। पुलिस ने उसका कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन वह अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहा। पुलिस ने लौट कर नदी से बैग को निकलवाकर जांच किया तो उसमें से 375 एमएल की 17 बोतल रायल स्टैग व 180 एमएल के 37 एटपीएम की टेट्रा पैकेट बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने पूछने पर बताया कि जब्त बाइक के नंबर के आधार पर धंधेबाज को गिरफ्तार करने का प्रयास चल रहा है।

chat bot
आपका साथी