क्राप कटिग में फसल की अच्छी उपज नहीं होने का अनुमान

कैमूर। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पसाई गांव में कृषि विभाग द्वारा बुधवार को फसल की क्रॉप कटिग कराई गई। क्रॉप कटिग के दौरान प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ज्वाला राम किसान सलाहकार संतोष कुमार राकेश कुमार व किसान अभय कुमार सिंह मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 10:21 PM (IST)
क्राप कटिग में फसल की अच्छी उपज नहीं होने का अनुमान
क्राप कटिग में फसल की अच्छी उपज नहीं होने का अनुमान

कैमूर। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पसाई गांव में कृषि विभाग द्वारा बुधवार को फसल की क्रॉप कटिग कराई गई। क्रॉप कटिग के दौरान प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ज्वाला राम, किसान सलाहकार संतोष कुमार , राकेश कुमार व किसान अभय कुमार सिंह मौजूद थे। सांख्यिकी पदाधिकारी ज्वाला राम ने बताया कि सभी पंचायतों में एक ही फसल का जिले से आवंटित प्लॉट में क्रॉप कटिग करने का प्रावधान है। इसी के अंतर्गत बुधवार को पसाई गांव में क्रॉप कटिग किया गया। इससे पंचायत के फसल की औसत उपज का पता लगाया जाता है। साथ ही यह भी बताया कि एरिया के हिसाब से फसल की क्रॉप कटिग कराई गई। जिसमें 8 किलो 100 ग्राम गेहूं निकला। इस हिसाब से एक एकड़ में 6 क्विटल 40 किग्रा गेहूं की उपज हुई। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि बार-बार बारिश व ओलावृष्टि से फसल की अच्छी उपज नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि पंचायतवार फसल का क्रॉप कटिग करना है। गुरुवार को खरेंदा पंचायत के हुडड़ी गांव में क्रॉप कटिग किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी