तालाब में जहर डालने से मछलियां मरीं

थाना क्षेत्र के गजराढ़ी गांव के समीप मौजूद एक निजी तालाब में मंगलवार की रात किसी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 05:39 PM (IST)
तालाब में जहर डालने से मछलियां मरीं
तालाब में जहर डालने से मछलियां मरीं

कैमूर। थाना क्षेत्र के गजराढ़ी गांव के समीप मौजूद एक निजी तालाब में मंगलवार की रात किसी ने जहर डाल दिया। जिसके चलते हजारों मछलियां मर गईं। उक्त तालाब कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर के निवासी परमा शंकर पाल का बताया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्थल पर जाकर तहकीकात की। बताया जा रहा है कि तालाब के मालिक के घर के लोग वैवाहिक आयोजन में व्यस्त थे। मंगलवार की शाम उनके यहां हल्दी मंडप का कार्यक्रम था। उन लोगों की व्यस्तता का गलत फायदा उठाते हुए किसी ने तालाब में जहर मिला दिया। माना जा रहा है कि किसी ने जान बूझकर नुकसान पहुंचाने की नीयत से शरारतपूर्ण अपराध किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तालाब में जहर के चलते करीब दो लाख रुपये की मछलियों के मरने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी