संक्रमण से बचाव को गांवों को किया जा रहा सैनिटाइज

कैमूर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है। इस दौरान सरकार के निर्देश पर पंचायतों में सैनिटाइज व दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 May 2020 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 05 May 2020 06:17 AM (IST)
संक्रमण से बचाव को गांवों को किया जा रहा सैनिटाइज
संक्रमण से बचाव को गांवों को किया जा रहा सैनिटाइज

कैमूर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है। इस दौरान सरकार के निर्देश पर पंचायतों में सैनिटाइज व दवा का छिड़काव किया जा रहा है। घरों के सैनिटाइज होने से ग्रामीणों को काफी सुकून मिल रहा है। वहीं दवा के छिड़काव से मच्छरों के प्रकोप से मुक्ति मिल रही है।सोमवार को अकोढ़ी मेला पंचायत के मुखिया ललन पासी द्वारा जिगिना, इदिलपुर सहित आधा दर्जन गांवों को सैनिटाइज कराया गया। इससे पहले गांवों की गलियों व नालियों में दवा का छिड़काव कराया गया था। इससे ग्रामीणों को मच्छरों से राहत मिली थी। घरों के सैनिटाइज होने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर की। मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन जरूरी है। तभी ग्रामीण सुरक्षित रह सकते हैं। हर जगह फिजिकल डिस्टेंस का ख्याल रखें। मुंह को मास्क या गमछे से ढंककर रखें। दवा के छिड़काव से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।

chat bot
आपका साथी