डीजे ने वीसी से की कोरोना वायरस से बचाव की समीक्षा

कैमूर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश संपूर्णानंद तिवारी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से जिले में कोरोना वायरस से आम लोगों के बचाव के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 May 2020 09:17 PM (IST) Updated:Sun, 03 May 2020 06:15 AM (IST)
डीजे ने वीसी से की कोरोना वायरस से बचाव की समीक्षा
डीजे ने वीसी से की कोरोना वायरस से बचाव की समीक्षा

कैमूर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश संपूर्णानंद तिवारी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से जिले में कोरोना वायरस से आम लोगों के बचाव के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा के दौरान बार्डर पर आने वाले प्रवासियों सहित जिले में बने क्वारंटाइन केंद्रों में भर्ती किए गए लोगों के रहने व खाने के साथ उनके इलाज व जांच के लिए भेजे जा रहे स्वॉब की अद्यतन स्थिति की जिला प्रशासन से जानकारी ली। साथ ही कोई भी गरीब भूखा न रहे इसपर ध्यान देने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी व एसपी दिलनवाज अहमद ने जिला जज को व्यवस्था सहित संपूर्ण स्थित की जानकारी दी। जेल में बंदियों की स्थित की समीक्षा करते हुए जिला जज ने 60 वर्ष की आयु वाले बंदियों पर विशेष ध्यान देने का कारा अधीक्षक को निर्देश दिया। कारा अधीक्षक मनोज कुमार ने जिला जज को बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से उत्पाद विभाग सहित विभिन्न मामलों से जुड़े जिन 30 बंदियों को रिहा करने का न्यायालय से आदेश मिला था उन्हें पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था में उनके घर भेज दिया गया। उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को बताया कि जेल में बंदियों की संख्या कम करने के निर्देश के आलोक में 69 बंदियों को पुलिस अभिरक्षा में सासाराम मंडलकारा भेज दिया गया है। बंदियों को वीसी के माध्यम से उनके स्वजनों से वार्ता कराने के साथ-साथ टेलीफोन से भी बात कराने की व्यवस्था कराई गई है। अपनी फॉिगग व स्प्रे मशीन की खरीदारी करने के बाद फिनायल व ब्लीचिग पाउडर आदि केमिकल के माध्यम से जेल परिसर व वार्डों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जा रहा है। जिला जज द्वारा मोबाइल के माध्यम से की गई वीसी में डीएम,एसपी व जेल अधीक्षक शमिल थे।

chat bot
आपका साथी