मनरेगा श्रमिकों की आवंटित हुई राशि, बकाया का शीघ्र होगा भुगतान

कैमूर। मनरेगा मजदूरों की लंबित बकाया मजदूरी का भुगतान अब शीघ्र होगा। केंद्र सरकार ने मजदूरी भुगतान के लिए राशि का आवंटन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:16 AM (IST)
मनरेगा श्रमिकों की आवंटित हुई राशि, बकाया का शीघ्र होगा भुगतान
मनरेगा श्रमिकों की आवंटित हुई राशि, बकाया का शीघ्र होगा भुगतान

कैमूर। मनरेगा मजदूरों की लंबित बकाया मजदूरी का भुगतान अब शीघ्र होगा। केंद्र सरकार ने मजदूरी भुगतान के लिए राशि का आवंटन किया है।

कैमूर जिले में मनरेगा योजना के अंतर्गत लगभग ढाई लाख मजदूरों को जॉबकार्ड निर्गत किया गया है, जिन्हें मनरेगा की संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्य करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। काम करने वाले मजदूरों को मनरेगा की निर्धारित मजदूरी का भुगतान किया जाता है, जो राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जाती है। इस संबंध में मनरेगा के जिला समन्वयक संदीप मौर्या ने बताया कि जिले में राशि के अभाव में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी फरवरी माह से लंबित थी। राशि का आवंटन केंद्र सरकार ने कर दिया है। अब भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी।

chat bot
आपका साथी