रोजगार मेले में 15 युवाओं का चयन

जिला मुख्यालय स्थित नियोजन कार्यालय परिसर में शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन हुआ। मेला में एक नियोजक के माध्यम से 15 युवाओं का चयन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 06:04 PM (IST)
रोजगार मेले में 15 
युवाओं का चयन
रोजगार मेले में 15 युवाओं का चयन

जिला मुख्यालय स्थित नियोजन कार्यालय परिसर में शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन हुआ। मेला में एक नियोजक के माध्यम से 15 युवाओं का चयन किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मेला में होप केयर सर्विस इंडिया लिमिटेड पटना को सिक्यूरिटी गार्ड एवं धागा मील हेल्पर के लिए युवाओं से आवेदन लिया गया। इसमें कुल 97 युवाओं ने आवेदन किया। इन युवाओं में 15 का चयन किया गया। जिन्हें साक्षात्कार के लिए पटना बुलाया गया। साक्षात्कार के बाद उनका पूर्ण रूप से चयन होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मासिक रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए नियोजक आते हैं। इसके अलावा रोजगार संबंधी जानकारी देने के लिए विभिन्न माध्यमों से बेरोजगारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं व निकलने वाली वेकेंसी के बारे में बताया जाता है।

chat bot
आपका साथी