इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से घर बैठे मिलेगी बैंकिग सेवा-डीडीएम

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से घर बैठे मिलेगी बैंकिग सेवा-डीडीएम फोटो नंबर- 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 05:31 PM (IST)
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से घर बैठे मिलेगी बैंकिग सेवा-डीडीएम
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से घर बैठे मिलेगी बैंकिग सेवा-डीडीएम

स्थानीय प्रखंड के उसरी गांव के पंचायत भवन में बुधवार को वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उसरी पंचायत के मुखिया दुलारचंद राम व संचालन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक रामगढ़ की शाखा प्रबंधक प्रियंका कुमारी ने किया। इस मौके पर उपस्थित नाबार्ड के डीडीएम उदयन ने कहा की इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक उपभोक्ताओं को घर बैठे बैंकिग सेवा उपलब्ध कराएगा। अब पैसे के लेनदेन के लिए लोगों को बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हर व्यक्ति का बैंक में खाता होना चाहिए। जिनका खाता नहीं खुला है वे पोस्ट ऑफिस में खाता खोलवाएं। सरकार की मंशा है की लाभुकों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए पारदर्शिता जरुरी है। इसको ध्यान में रखकर सभी सरकारी योजनाओं की राशि संबंधित लाभुकों के खाते में ट्रांसफर की जा रही है। आपका बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों को घर बैठे बैंकिग सेवा उपलब्ध कराना है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाताधारकों को एटीएम कार्ड की तरह कार्ड दिया जा रहा है। जो आधार कार्ड से लिक होगा। इस कार्ड से उपभोक्ता पांच हजार रुपये तक जमा निकासी कर सकते हैं। डाकिया जैसे घर घर चिट्ठी पहुंचता है उसी तरह पैसे की जमा निकासी भी कराएगा। पोस्ट ऑफिस की पहुंच गांव गांव तक है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक रामगढ़ की शाखा प्रबंधक प्रियंका कुमारी ने कहा कि डाकिया के पास स्वाइप मशीन होगी। जिससे पैसे की जमा निकासी की जाएगी। ग्राहक अंगूठा लगाकर पैसे की निकासी कर सकते हैं। यह बैंक किसानों, छात्रों, वृद्धों व महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, पोशाक इत्यादि योजनाओं की राशि खाते में ट्रांसफर की जा रही है। सरकार द्वारा सुकन्या योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना इत्यादि चलाई जा रही है। इसमें साल में एक बार निर्धारित राशि जमा करने वालों को पूरा लाभ मिलेगा। सुकन्या योजना शून्य से 10 वर्ष तक की बच्चियों के लिए है। पीएम जीवन ज्योति योजना में साल में एक बार 330 रुपया जमा करने का प्रावधान है। इस योजना में शामिल लोग एक साल तक दो लाख रुपये बीमा के हकदार हैं। शिविर में सौ से अधिक ग्रामीणों का खाता खुला। इस मौके पर विकास दूबे, रामदेव, प्रिया कुमारी, शहनवाज, ओम प्रकाश राय सहित काफी लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी