पत्नी के सामने पति का अपहरण

कैमूर। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के सोनहन गांव में पत्नी के सामने ही पति का अपहरण कर ि

By Edited By: Publish:Fri, 14 Aug 2015 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2015 07:04 PM (IST)
पत्नी के सामने पति का अपहरण

कैमूर। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के सोनहन गांव में

पत्नी के सामने ही पति का अपहरण कर लिया गया। सोनहन निवासी सरोज देवी ने अपने पति कपिल बिंद के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है। सोनहन थाने में गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। सरोजा देवी ने अपने आवेदन में लिखा है कि 9 अगस्त की शाम उसके पति व सोनहन निवासी छोटे लाल सिंह, गिरीश सिंह, चंदन सिंह व फूलन सिंह मेरे घर आये और पति के बारे में पूछा। घर में खाना खाने की बात बताने पर उपरोक्त लोग घर में घुसकर लाठी डंडे से पूरे परिवार के लोगों को मारने लगे तथा बाद में मेरे पति को जबरन उठा ले गये। काफी खोज के बाद भी मेरे पति का पता नहीं चल सका। इससे उपरोक्त लोगों द्वारा मेरे पति का अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर सोनहन थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।

chat bot
आपका साथी