आकाशीय बिजली गिरने से मकान हुआ क्षतिग्रस्त

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मदुरना में सोमवार की दोपहर मुखिया प्रभु नारायण सिंह के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 10:43 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 10:43 PM (IST)
आकाशीय बिजली गिरने  से मकान हुआ क्षतिग्रस्त
आकाशीय बिजली गिरने से मकान हुआ क्षतिग्रस्त

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मदुरना में सोमवार की दोपहर मुखिया प्रभु नारायण सिंह के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों मौसम खराब होते ही हल्की बूंदाबांदी के दौरान तेज आवाज में बादल गरजना और बिजली गिरने के मामले बहुत ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। स्थानीय लोग बिजली कड़कने की आवाज सुनते ही जान बचाकर भाग रहे हैं।

मुखिया प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि मकान के तीसरे तल पर रखी गई पानी की टंकी के पास आकाशीय बिजली गिरी है। जिससे बाउंड्री पर बैठा एक कबूतर झुलस कर मर गया। वही बाउंड्री में दरारें पड़ गई एवं जगह-जगह बाउंड्री के प्लास्टर भी उखड़ गए। मकान के तीसरे तल की बाउंड्री पर गिरी आकाशीय बिजली की आवाज इतनी तेज थी कि नीचे आंगन में बैठे लोग कांप उठे और इधर-उधर भागने लगे। ऐसा लगा जैसे पूरा मकान ही गिर गया हो।

chat bot
आपका साथी