शिविर में पेंशनधारियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर एसबीआई शाखा के द्वारा बुधवार को पेंशनधारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसबीआई के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक ए के आलोक एवं शांति नेत्रालय के डॉ. चंद्रशेखर ¨सह के द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 10:01 PM (IST)
शिविर में पेंशनधारियों के स्वास्थ्य की हुई जांच
शिविर में पेंशनधारियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर एसबीआई शाखा के द्वारा बुधवार को पेंशनधारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसबीआई के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक ए के आलोक एवं शांति नेत्रालय के डॉ. चंद्रशेखर ¨सह के द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 120 मरीजों का रक्तचाप, मधुमेह, दांत, आंख की जांच की गई एवं मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की गई। इस मौके पर मौजूद एसबीआई के शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि वृद्ध पेंशन धारी ग्राहकों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने में शांति नेत्रालय के डॉक्टर चंद्रशेखर एवं दांतों के डॉक्टर धर्मेंद्र ¨सह का विशेष योगदान रहा। पेंशनधारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ बैंक के द्वारा पेंशनधारियों को बैंक से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी देना था। जिसमें सबसे मुख्य था पेंशन धारी जो किसी विशेष कार्य को निपटाने के लिए लोन लेना चाहते हैं उन्हें 24 घंटे के अंदर लोन मुहैया कराना। नियम के अनुसार अधिकतम बैंक लोन की राशि 14 लाख तक है या उन्हें मिलने वाली पेंशन राशि का 18 माह का पेंशन एकमुश्त ऋण के रूप में दिया जा सकता है। वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच के दौरान 10 मोतिया¨बद के मरीजों को भी चयनित किया गया। जिनके मोतिया¨बद का ऑपरेशन शांति नेत्रालय के द्वारा निश्शुल्क 10 दिसंबर को किया जाएगा। इस मौके पर एसबीआई एवं शांति नेत्रालय के कर्मी रविशंकर, राकेश, राहुल कुमार, पप्पू पांडेय, सुनील कुमार, तिलेश्वर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी